TVS King Ev Max: टीवीएस अपने अलग अंदाज से जाना चाहता है इसके टू व्हीलर ही नहीं बल्कि 3 व्हीलर भी काफी बिक्री होते है. और लोगों में काफी चर्चित है. इसी को देखकर टीवीएस ने अपने 20 जनवरी 2025 को नए कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर King EV Max को लांच किया है. इसकी बैटरी क्षमता बहुत ही अधिक है. और ये आपको चलाने में बहुत ही आरामदायक रहेगा
TVS King Ev Max Full Details:
TVS भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है अपने टू व्हीलर vehicles में TVS सिर्फ स्कूटर में ही नहीं मोटरसाइकिल में भी काफी फीचर्स देती है. जो कि आम आदमी के लिए बहुत ही आरामदायक होती है. और खर्चे में भी बहुत ही कम होती है. इसे मिडिल क्लास आदमी लोग आसानी से खरीद सकते है. इसी को देखते हुए 20 जनवरी 2025 को कंपनी ने अपना कमर्शियल सेगमेंट में तीन व्हील इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर तैयार किया है जिसका नाम TVS King Ev Max है आई इसकी जानकारी देखते हैं.

TVS की तरफ से हाल ही में King EV Max बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है. जिसका 185mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है और स्कूटर 500 mm पानी की बीच में भी किसी परेशानी के बगेर चलाया जा सकता है. इसमें बहुत ही क्लासिक ब्रिक्स दिए गए हैं जो की ड्रम ब्रेक है. जो की 200 मीटर में स्कूटर को रोक सकता है स्कूटर की स्टेबिलिटी को और ज्यादा बेहतर किया गया है और बेहतर पावर के साथ आता है जिसमें एलइडी हेडलैंप, एलइडी डीआरएल दिया गया है.
TVS King Ev Max बहुत ही खास बैटरी के साथ आती है जिसकी क्षमता 9.2 kWh है इसमें लगी मोटर 11 किलोवाट की पावर देती है जो 40nm का टॉर्क पेदा करती है. जो कि इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने में मदद करती है. और इसे आप सिंगल फुल चार्ज पर 179 किलोमीटर तक चल सकते हैं. इसकी कीमत 2.95lakh रुपए की एक्स शोरूम के साथ आती है और इसमें डेढ़ लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर दिया जाता है कंपनी की तरफ से.