हैरान हुए लोग! टाटा का नया TATA Nexon EV RED DARK एडिशन देखकर. सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज

TATA Nexon EV RED DARK Details: TATA अपने गाड़ियों के कलर से ही जाना जाता है उसी को देखकर टाटा ने नई Nexon Ev में कुछ बेहद खास कलर दिए हैं जिसमें लोगों की नजर देखे बिना नहीं रह पा रही TATA ने गाड़ी के एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक शेड का पेंट दिया है और उसके फ्रंट में एक ब्लैक ग्रिल लगाई है जो की बहुत ही आकर्षित लग रही है इसे TATA ने Nexon EV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (ऑटो एक्सपो2025) में प्रदर्शन किया है.

Tata Nexon Red and Hot Varient

TATA NEXON EX FULL DETAILS:

भारत में टाटा नेक्सन की बहुत ज्यादा बिक्री को देखकर टाटा ने अब पेश करी है रेड डार्क एडिशन ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने यह दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज पर 489 किलोमीटर की रेंज देगी और इसकी बेहद एडवांस तकनीकी से यह सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी.

TATA NEXON EV अपने रेड डार्क एडिशन से बहुत ही प्रशंसा और चर्चित है ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा की इस इलेक्ट्रिक Car का अंदर इंटीरियर शेड बहुत ही बेहद कमल का है और यह पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है इसके व्हीकल टू व्हीकल और व्हीकल तो लोड टेक्नोलॉजी लगाई गई है और इसमें 360 डिग्री कैमरा, JBL ऑडियो सिस्टम और 12.3 इंच की स्क्रीन के साथ यह आपके पास आएगी.

TATA Nexon EV की बैटरी गारंटी 45kWh के साथ आती है जो कि आपको 489 किलोमीटर की दूरी सिर्फ सिंगल चार्ज पर देती है अगर आप इसके AC चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह 6 घंटे में चार्ज होगी और अगर आप इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह सिर्फ 40 मिनट में चार्ज हो जाएगी Nexon EV 17.1 लाख एक्स शोरूम प्राइस में आती है जो कि आप अपने नजदीकी शोरूम में जल्दी ही ले पाएंगे

Leave a Comment