TVS iQube ST Concept Details: BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO 2025 (BMGE 2025) बहुत ही जोरों शोरों से चल रहा है इसी में TVS ने लॉन्च करी अपनी iQuba ST Concept इसके बहुत ही प्रीमियम वर्जन जैसा देखा जा रहा है यह स्कूटर अपने ही बहुत ही बेहतर फीचर्स और बहुत लंबी रेंज में आया है
TVS iQube St की तरह iQube ST Concept सेंट क्या ही जैसा है पर इसका अलग बात यह है कि इसमें खास फीचर यह है कि इसमें पेंट स्कीम है जो की बेहद खूबसूरत जैसी दिखती हैं और इसको चारों तरफ से अलग ही LOOKS देता है

TVS iQube ST Concept Full Details:
टीवीएस अपने कुछ खास चीजों के लिए जाना जाता है वैसे ही इस स्कूटर की भी खासियत यह है कि यह कस्टमाइजेबल टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ आता है जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देता है साथ ही इसमें जियो फेसिंग नेविगेशन और राइडर और जैसी सुविधाएं भी दी जाती है इसके पुराने मॉडलों की तरह ही साथ एचडी एक्ट्रेस इंस्ट्रूमेंट कंसोल आता है
कंपनी ने इसकी बहुत सी जानकारियां साझा करी है पर अभी तक उसने यह रिवील नहीं किया है इसकी रेंज और बैट्री कैपेसिटी कितनी है जल्दी ही कंपनी इस बात का खुलासा करेगी और आपके जाने का मौका मिलेगा
TVS iQube St दो बैटरी में आती है 3.4kWH और 5.1 kWh में आती है जो की 3.4 kWh का वेरिएंट 100km की रेंज देता है और 5.1kWH की 150km की रेंज का दावा करता है उसी को देखकर यह TVS iQube ST Concept थोड़ी प्रीमियम है और यह आपको उससे ज्यादा रेंज ही देगा जो की कीमत 1.85 लख रूपीस एक्स शोरूम से शुरू होती है.