Hero Lectro C3 details: जैसे कि आजकल आप देख रहे हैं आजकल इलेक्ट्रिक का जमाना है तो इसी को देखकर हीरो लेकर आया है अपनी HERO Lectro C3 साइकिल जिसमें आपको लिथियम बैटरी के साथ ही प्रोवाइड करी जाएगी और आप इससे कम से कम 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं
Hero Lectro C3 Full Details:
Hero लेकर आया है अपने Electric Lectro c3 साइकिल जो लिथियम बैटरी के साथ आती है और यह फुल चार्ज पर 35 किलोमीटर तक की रेंज देती है जिसका वजन सिर्फ 70kg है जो कि आपको बहुत ही हल्का महसूस करावेगी आप इसे लेकर कहीं भी ले जा सकते हैं आप अपने जरूरी काम घरेलू काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बाजार जाना या आपको कहीं घूमने जाना है सिर्फ साइकिल पर यह आपको उन सबों में मदद करेगी

इस साइकिल की मोटर पावर 250W है जो की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर तक की देती है आप इसे नजदीकी जगह पर ले जा सकते हैं जिससे आप बहुत ही जल्दी पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ट्रैफिक की दिक्कत होती हो. इसकी बैटरी लिथियम आयन से बनाई गई है जो की 2 साल की वारंटी के साथ आती है जिसकी मदद से वातावरण में कोई भी तकलीफ नहीं होती यह बिल्कुल एनवायरमेंटल फ्रेंडली है
HERO LECTRO C3 की कीमत की अगर हम बात करें तो इसका एक Ex-Showroom प्राइस है Rs.28,999 जो कि आप के नजदीकी शोरूम में मिल जाएगी और आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन से वहां पर भी यह उपलब्ध है.