Auto Expo 2025:गोबर गैस पर चलने वाली कार हुई launch,आखिरी दिन सितारे(Kartik Aaryan) भी दिखे ऑटो एक्सपो में…..

Auto Expo 2025 में नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां कंपनियां अपने नए व्हीकल Launch कर रही हैं। दूसरी ओर कई ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने उत्पाद से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।

auto expo 2025

मंगलवार को प्रगति मैदान में आयोजित Bharat Mobility Global Expo 2025 में पहुंचे अभिनेता कार्तिक..

वाहन निर्माता कंपनियां बदलते पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आपको तैयार कर रही हैं। अब तक सीएनजी, ईवी, एथेनॉल से चलने वाली कारें बाजार में आई थीं, लेकिन अब गोबर गैस से चलने वाली कार भी आ गई है। एक निजी निर्माता कंपनी ने इसे Bharat Mobility Global Expo2025 में पेश किया है। यह कार बाजार में धूम मचा रही है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खास बात है कि यह कार कम लागत में सफर तय करती है।

auto expo 2025

यही नहीं, कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) से चलने पर यह कार माइलेज भी अधिक दे रही है। सीबीजी को पराली और गोबर से तैयार किया गया है। इस कार को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल या सीएनजी की जरूरत नहीं है। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि सीबीजी भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है।

इसे गाय के गोबर, पराली और सीवेज कचरे से तैयार किया जाता है। ऐसे में इसकी लागत बाकी अन्य ईंधन से कम आती है। उन्होंने कहा कि केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भर रहने के बजाय हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, सीबीजी और सीएनजी के इस्तेमाल से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत उजागर नहीं की है।

Leave a Comment