आईए जानते हैं Bharat Mobility में पेश होने वाली बेंगलुरु बेस्ड NDS ECO Motors के देश के सबसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर…..

कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ 3 सर्विस मुफ्त दे रही है जो 5000 किमी चलाने तक लागू रहेगा। कंपनी का दावा है कि E2C और SQD इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का खर्च महज 25 पैसा प्रति किलोमीटर आता है।

Auto Expo 2025 NDS ECO Motors Launches Indias Longest Range Electric Scooter With 218 Kms Range

Auto Expo 2025 का मेन फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। एक्सपो में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया। इसी बीच बेंगलुरु बेस्ड NDS ECO Motors ने देश की सबसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि उसके ई-स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 218 किमी तक की रेंज देते हैं जो देश में बिकने वाले किसी भी और ई-स्कूटर के मुकाबले ज्यादा हैं। आइए इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं।

कंपनी ने लॉन्च किए लॉन्च रेंज ई-स्कूटर
ऑटो एक्सपो में NDS ECO Motors दो लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर- E2C और SQD को लॉन्च किया। ये स्कूटर्स रेंज से लेकर फीचर्स और मजबूती तक में किसी भी बड़े ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम नहीं हैं। बात करें E2C कि तो इसे कंपनी ने 5 वैरिएंट में पेश किया है। हर वैरिएंट के फीचर्स और रेंज अलग-अलग हैं। इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड- इको, सिटी और पावर दिए गए हैं। स्कूटर में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 3.9 kW का मैक्सिमम पावर और 120 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके लॉन्ग रेंज मॉडल में 4.32 kWh क्षमता की फिक्स्ड बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 4 घंटे के भीतर पूरी तरह चार्ज हो जाता है।

Auto Expo 2025 NDS ECO Motors Launches Indias Longest Range Electric Scooter With 218 Kms Range

SQD इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें,तो कंपनी ने इसे भी अलग-अलग रेंज और फीचर्स के साथ 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी लॉन्ग रेंज मॉडल में कंपनी ने 4.32 kWh का बैटरी पैक लगाया है जो फुल चार्ज पर 218 किमी तक की रेंज दे सकता है। SQD इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइट, रिवर्स मोड, तीन राइड मोड, 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है। इस स्कूटर में हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर एलईडी में दिए गए हैं। वहीं जानकारी के लिए 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग और रिवर्स मोड भी दिया गया है। E2C इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई तरह के काम के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Leave a Comment