Hyundai ने आज India मार्केट में अपनी electric SUV को लॉन्च कर दिया है। Company ने इस suv को दो अलग-अलग बैट्री पैक के साथ पेश किया है इसमें 42kWh और 51kWh बैट्री पैक मिलते हैं Hyundai ने इस इलेक्ट्रिक कर की शुरुआती कीमत 17 लाख 99 हजार रुपए और इसके टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख 99 हजार तक जाती है

Hyundai Creta EV Electric SUV
अगर बात की जाए इसके डिजाइन के बारे में तो, Hyundai Creta Electric अपने ICE-पवार्ड (पेट्रोल-डीजल) मॉडेल से काफी हद तक मिलती जुलती है। ज्यादातर बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें केवल नए सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स देखने को मिलते हैं। इनमें पीक्सेल्स जैसी डिटेलिंग के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों जैसे पारंपरिक कवर्ड फ्रंट ग्रील मिलता है। हालांकि इसमें नया एयरो-ओपटीमइज़ेड ऑइल व्हील को भी शामिल किया गया है। वास्तव में, फ्रंट बंपर ज्यादा हद तक N वेरिएंट की याद दिलाता है। इसके सामने की तरफ फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
कर के अंदर की तरफ, क्रेटा इलेक्ट्रिक ने ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कोना इलेक्ट्रिक से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसल डिजाइन मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सूट और साथ ही हुंडई का डिजिटल (key) फीचर दिया गया है।

और बात की जाए इसकी बैटरी बैकअप की तो इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं एक मिलता है 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है. यह लगभग 390 किलोमीटर से लेकर 473 किलोमीटर की रेंज के साथ आती हैं। हुंडई का दवा यह भी है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज 7.9 सेकंड में 0 से 100kWh की रफ्तार पकड़ सकती है इसमें तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और सपोर्ट शामिल है। इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सिलेक्ट मिलता है जो की Ioniq 5 की तरह है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर कंपनी लंबे समय से कम कर रही है थी इसे अलग-अलग मौके पर कई बार spot किया गया बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कर e Vitara, महिंद्रा be6, टाटा कर्व जैसी कारों से होगा अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है.