Bajaj Pulsar N200 डिटेल्स: जैसा कि आप सब जानते हैं अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तो पल्सर का नाम सबसे पहले आता है यह हर किसी की ड्रीम बाइक रही है और इस बाइक को हर कोई एक बार जरूर लेना चाहता है इस नई बाइक का क्रेज बेहद ज्यादा है और यह नई जनरेशन के साथ अपडेट होती हुई आई है जिसे लोगों का प्यार मिलने रहा है उसी को देख बजाज लेकर आया है अपनी पल्सर N200 का नया लुक जिसमें बजाज देने वाला है नए फीचर्स के साथ नई कीमत।
मार्केट में बजाज लेकर आया है अपनी बजाज पल्सर n200 का नया अवतार जिसे वह बेहद नई फीचर्स के साथ लेकर आया है और यह सीधे टक्कर देने वाला है केटीएम जैसी कई धांसू बाइक को आज के खूबसूरत आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं बजाज पल्सर n200 के नए मॉडल की पूरी जानकारी और जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
Bajaj Pulsar N200: पूरी जानकारी
बजाज अपनी पल्सर में बेहद ही दमदार इंजन देता है इस बार लेकर आया है बजाज अपनी नई पल्सर n200 में 199.5 सीसी का एयर कूल्ड इंजन जो की प्रोड्यूस करता है 24.5 पीस का हॉर्स पावर और 18.7 nm का टॉर्क क मी इसमें आपको मिलते हैं 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स जो कि इसकी फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देता है वहीं इसके रफ्तार जीरो से 100 किलोमीटर मात्र 10 सेकंड में हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड बजाज ने 130 किलोमीटर तक की दी है और इस यह माइलेज देता है आपको 35 से 40 किलोमीटर तक का और इसकी फ्यूल टैंक मिलता है आपको 12 लीटर तक की।
बजाज ने अपनी नई पल्सर में बेहद ही कमाल के फीचर्स दिए हैं और इसके डिजाइन को भी धांसू बनाया गया है जिसमें वह देता है एलइडी हेडलैंप के साथ एलईडी टेल लाइट और इसमें आपको फुली डिजिटल स्क्रीन मिलती है जो की स्पीड फ्यूल और माइलेज की पूरी जानकारी देता है और आपके सर्विस की भी पूरी जानकारी बताता है वहीं इसमें आपको कई सारे रीडिंग मोड मिलते हैं जो कि आपको इकोनॉमी की कंडीशन भी बताता है जो कि आपके लिए बेहद रिसेप्टिव होती है वहीं इसमें आपको लॉन्ग सीट मिलती है अभी यह दिया रामदेव जी आप कहीं भी चलाते हुए आराम से ले जा सकते हैं।
बजाज अपनी नई पल्सर n200 का प्राइस शुरू करता है 1.5 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर जिसे आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं और अपने नजदीकी लोकल डीलर से बात करके आप इसे कुछ डाउन पेमेंट देकर एमी पर भी घर ला सकते हैं जो कि आपके लिए बेहद ही फायदे की डील हो सकती है।