Suzuki Access 125: आजकल हर कोई स्कूटर लेने से पहले माइलेज चेक करता है और वह तभी खरीदना पसंद करता है जब उसे कम में ज्यादा का माइलेज मिले उसी को देखते हुए सुजुकी लेकर आया है अपने Access 125 का नया मॉडल जिसमें वह देगा नई फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज और नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ जिसमें सेफ्टी का भी खूब ध्यान रखा गया है।
क्या आप भी ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जिसका माइलेज बहुत ही तगड़ा हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज के इस खूबसूरत आर्टिकल में हम लेकर आए हैं सुजुकी एक्सेस 125 के नए मॉडल के बारे में जिसमें हम बताने वाले हैं उसके माइलेज, इंजन, फीचर्स और सेफ्टी जैसे कई चीजों के बारे मे ओर जानने के लिए आप लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Suzuki Access 125: फीचर्स और टेक्नॉलजी
नए जमाने का Suzuki Access 125 बेहद ही कमाल का रखा गया है जिसमें नई टेक्नोलॉजी और नई फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो आता है एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ, इंस्ट्रूमेंट कॉनसोले दिया है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जो कि आपको स्मार्टफोन नेविगेशन के बारे में बताता है कॉल अलर्ट जैसे कई चीजों के बारे में, इसमे सेफ्टी फीचर्स भी बेहद ही कमाल के कर दिए हैं जो की आते हैं कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम(CBS) के साथ जिसमें सिंगल चैनल ABS दिया है जो कि इसकी सेफ्टी को बढ़ाता हैं।
वहीं इसके एलइडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है और रास्ते के लिए USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है इसमें इंटरनल बहुत ही कमाल का स्टोरेज दिया है जिससे कि आप अपना ज्यादा लोड केरी कर सकते हैं वहीं इसका लॉन्ग सीट आपको बेहद ही आराम महसूस करती है आपकी जर्नी के दौरान।
Suzuki Access 125: इंजन और परफॉर्मेंस
सुजुकी एक्सेस 125 का इंजन डाला जाता है इस स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जो की काम फ्यूल में भी ज्यादा माइलेज देने का दम रखता है इसमें सुजुकी नहीं 125 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है जो की माइलेज देता है 55 km/pl तक का वहीं इसके इंजन में air cooled क्वालिटी जैसे कई सुविधाएं भी दी है बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए।
Source: Suzuki Access 125