Tata Tiago Ev: भारती इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को देखते हर कोई अपना इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करता जा रहा है इस दौरान टाटा भी अपनी कई गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर चुका है जो की बेहद ही कमाल और बहुत बिकने वाली गाड़ी है उसी को देख टाटा ने लांच किया अपने टियागो Ev का इलेक्ट्रिक वर्जन जो देता है आपको 400 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल फुल चार्ज पर आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Tata Tiago Ev: बैटरी
टाटा हमेशा से अपनी हर चीज को बेहतरीन करता हुआ आया है उसी को देखते हुए टाटा ने अपनी टियागो टीवी में दमदार बैटरी दी है जो आती है 48-50 kWh बैटरी पैक के साथ जो की देती है 400 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्ज पर और यह गाड़ी जीरो से 80% चार्ज हो जाती है सिर्फ 60 मिनट में।
Tata Tiago Ev: फीचर्स
टाटा अपनी टियागो Ev में देता है फाइव स्टार ग्लोबल सैफ्टी रेटिंग ऑटोमेटिक और ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आती है इसमें टाटा ने बेहतरीन डैशबोर्ड 11.2 इंच की डिजिटल स्क्रीन दी है ऑटो एंड्रॉयड कनेक्टिविटी और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ जिसमें 11.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है जो कि आपको पूरी जानकारी देता है पीछे आपको अच्छा खासा बूट स्पेस और बहुत कुछ मिलता है।
Tata Tiago Ev: प्राइस
टाटा टियागो Ev का प्राइस बेहद ही फीजिबल रेट पर आता है जिसका बेस मॉडल का प्राइस शुरू होता है Rs 7.9 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर जिसका टॉप मॉडल का प्राइस चला जाता है Rs 11.4 लाख तक के एक्स शोरूम प्राइस पर टाटा ने टियागो एव के चार वेरिएंट दिए हैं तो आप अपने सुविधा अनुसार खरीद सकते हैं