20 लाख की SUV हुई 2.5 लाख सस्ती MG Motors की तरफ से भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है…

एमजी मोटर्स ने हाल ही में भारत में MG ZS EV के प्राइस Rs.50,000 से Rs,1.20 लाख तक बढ़ा दिया था पर एमजी मोटर्स कभी नहीं चाहती थी की प्राइस बढ़ने से उनकी सेल पर कोई प्रभाव पड़े इसी को देख उन्होंने इसका बढ़िया उपाय निकाला है और लोगों को यह गाड़ी अब भारी भरकम डिस्काउंट में देने जा रहे हैं जिससे कि लोग को बेहद ही पसंद आएगी तो आईए जानते हैं MG ZS EV डिस्काउंट के बारे में…

mg zs ev

MG Motors Discount: MG ZS EV

MG ZS EV का मार्केट प्राइस 20.26 लाख से 28.30 लाख तक ऑन रोड था एमजी ने इसके बेस वेरिएंट में कोई भी प्राइस नहीं बढ़ाया है और वह ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देने का प्लान कर रहा है जो की 2.45 लाख तक हो सकता है यह डिस्काउंट एमजी ने अपने MG ZS EV के 2024 मॉडलों के लिए निकाला है अगर आप 2024 मॉडल खरीदते हैं इस verson का तो आपको 2.45 लाख तक का डिस्काउंट मिल सकता है वहीं अगर आप 2025 का मॉडल खरीदते हैं तो आपको 2.05 लाख तक का डिस्काउंट मिल सकता है इसका एग्जैक्ट प्रो और एक्सक्लूसिव प्लस मॉडलों पर 1.35 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो की 50,000 से बढ़कर किया गया है तो जल्द ही लाइए अपनी पसंदीदा MG ZS EV को घर

MG ZS EV: फीचर्स

mg zs ev

MG ZS EV बेहद ही कमाल के फीचर्स के साथ आती है जो कि आपको कंफर्टेबल केबिन मिलता है इसमें पानेरिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा पार्किंग और 10.11 इंच का इनफॉर्मेंट स्क्रीन एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ मिलता है यह गाड़ी आप फोन से कनेक्ट कर कर सकते है फीचर्स आप फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं जो कि इसे बेहद खास बनाता है।

MG ZS EV: बैटरी पैक

एमजी मोटर्स ने अपने MG ZS EV में कमाल का बैटरी पैक दिया है जो की आता है 50.3 kWH बैटरी के साथ जो प्रोड्यूस करता है 174 bhp और 280 Nm का टॉर्क जो की आपकी राइड को स्मूथ बनाता है यह इलेक्ट्रिक व्हीकल फुल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देता है और अपने फास्ट चार्जिंग की वजह से यह 0 से 80% चार्ज सिर्फ 60 मिनट में हो जाता है।

Leave a Comment