अब करना होगा इंतजार 18 महीना का! आपको आपकी मनपसंद SUV Mahindra Thar Roxx को खरीदने से पहले

Mahindra Thar Roxx: भारत की सबसे ज्यादा मनपसंद सुव Mahindra Thar Roxx बहुत ही डिमांड में है हालांकि यह अगस्त 2024 में ही लॉन्च हुई है पर इसके आते ही इसकी डिमांड बेहद ही बढ़ गई है महिंद्रा ने बोला है उसने यूनिट की प्रोडक्शन बढ़ा दी है और ज्यादा से ज्यादा काम कर रहा है ताकि ज्यादा इंतजार ना लगे पर कोई भी फर्क नहीं दिख रहा है लोगों को। आईए जानते हैं आपको आपकी मनपसंद महिंद्रा थार रॉक्स लेने में कितना समय लगेगा।

Mahindra Thar Roxx: खरीदने से घर तक का समय

महिंद्रा ने खूब जोरों से काम शुरू कर दिया है ताकि डिलीवरी करने में समय कम लगे पर लोगों को कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है और लोगों को लंबा समय का इंतजार करना पड़ रहा है अपनी मनपसंद सव को खरीदने में महिंद्रा ने हाल ही में बताया है अपने सारे वेरिएंट के महिंद्रा थारो रॉक्स में किस में कितना समय लगेगा थार रॉक्स MX1 का बेस वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में आता है जिसका लंबे समय का इंतजार है 18 महीने अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट शुरू होता है 15.56 लाख से 17.02 लाख तक

SUV Mahindra Thar Roxx

इसका टॉप वैरियंट तर रॉक्स AX7L 4×4 वेरिएंट भी डीजल और पेट्रोल में आता है उसका भी इंतजार 18 महीने ही है जो कि पूरे डेढ़ साल के बराबर है इसके टॉप वैरियंट का प्राइस शुरू होता है 26.29 लाख से 28.10 लाख तक वहीं इसके मिड वेरिएंट THAR ROXX भी लंबे समय का इंतजार कर रहे हैं जिनका कम से कम समय 6 महीने हैं डिलीवरी का वहीं इसके AX7l मॉडल का वेटिंग पीरियड 10 महीने है.

Mahindra Thar Roxx: खासियत और फीचर्स

Mahindra Thar Roxx बेहद ही कमाल के फीचर्स के साथ आती है इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेड ड्राइवर सीट्स वेंटीलेशन के साथ, स्पीकर Harmon-Kardon सिस्टम, इस गाड़ी में आपको इंटीरियर में कमाल की टेक्नोलॉजी दी है जैसे 10.25 इंच का डिस्प्ले और 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कॉननेक्ट करता है एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड प्ले के साथ आता है और ADAS की सेफ्टी दी गई है।

Mahindra Thar Roxx की इंजन की बात करें जो आता है 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ जो की प्रोड्यूस करता है 15 bhp और 330Nm का टॉर्क और 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो प्रोड्यूस करता है 150 bhp और 330 Nm का टॉर्क जो कि इसकी परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ा देता है।

Leave a Comment