पिछले साल JSW MG मोटर्स ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया था जिसका नाम Windsor EV है. नई Windsor EV ने आते ही भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपना Craze बना लिया था इस गाड़ी के साथ एमजी मोटर एक स्कीम लॉन्च करी थी जो की 1 साल तक अनलिमिटेड चार्जिंग ऑफर कंपनी दे रही थी अपनी Windsor EV के साथ यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो Windsor EV को दिसंबर 2024 से पहले खरीदते हैं और कई ग्राहकों ने इसका फायदा उठाया पर एमजी मोटर्स ने अपना प्रॉमिस तोड़ दिया और इस ऑफर को बंद कर दिया जो अब भी इस ऑफर के लिए एलिजिबल है क्या एमजी मोटर उन लोगों के साथ कोई घोटाला कर रही है।
क्या MG Motors ने अपना फ्री चार्जिंग प्रामिस तोड़ दिया ?
कहीं ग्राहकों को एमजी मोटर्स की 1 साल अनलिमिटेड फ्री चार्जिंग स्कीम पसंद आई थी और वह इसी सी स्कीम के कारण नई विन डीजल को 2024 से पहले अपने घर लाए थे पर अब एमजी मोटर्स ऑन ग्राहकों के साथ धोखा कर रहा है इस स्कीम को लेकर एम जी ने अब अपनी स्कीम में लिमिट लगा दी है फ्री चार्जिंग को 1000 यूनिट और 1000 kWh पर जो की 1 साल के लिए ही वैलिड है अपनी डिलीवरी डेट से सो अगर आप इस फ्री चार्जिंग स्कीम के लिए एलिजिबल है तो आप एक बार 1000 यूनिट को उसे करने के बाद आपको ज्यादा यूनिट्स के लिए पे करना पड़ता था
अगर आपने सिर्फ 600 यूनिट ही इस्तेमाल करें हैं तो इसका मतलब आपका 400 यूनिट बच्चे हैं पर कई ग्राहकों को यह बात पता ही नहीं है और वह पे करने लगते हैं एक्स्ट्रा चार्जिंग के लिए एमजी ने 1000 यूनिट लिमिट सेट कर रखी है जो की बेहद ही काम है 1 साल के लिए जो कि आपको डिस्टेंस देती है 250 से 275 किलोमीटर तक Windsor एक यूनिट पर 7.2 से 7.5 किलोमीटर पर यूनिट चलती है जो की सालाना 7200 से 7500 किलोमीटर तक चल सकती है तो ब्रांड ने सिर्फ 7500 किलोमीटर तक की ही फ्री चार्जिंग प्रोवाइड करी है आप इसको साल में सिर्फ 26 बार ही चार्ज कर सकते हैं उसके बाद आपको एक्स्ट्रा पे करना पड़ेगा अपनी जेब से।
MG Motors का घोटाला:
Windsor के लॉन्च होते ही इसने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपना नाम कमा लिया था अपनी नई स्कीम से फ्री चार्जिंग 1 साल के लिए एमजी सोच रही थी इस स्कीम से है लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी और वैसे ही हुआ एमजी की नई Windsor Ev आते ही लोगों में प्रसिद्ध हो गई और टॉप सेलर Ev सेगमेंट में बन गई। मार्केट में Windsor की डिमांड बढ़ती गई और जैसे ही कंपनी ने देखा इसकी डिमांड बढ़ रही है तो उसने इसके दाम भी बढ़ा दिए पर अपने इस झूठे वादे से वह जल्द ही नीचे आने वाले हैं और एमजी Windsor की सेल जल्दी ही गिर जाएगी।