1. महिंद्रा थार :

महिंद्रा की तीन दरवाजा वाली थार बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है पहाड़ों पर जो की आती है पेट्रोल और डीजल इंजन में इसका पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन प्रोड्यूस करता है 150 bhp और 300Nm का टॉर्क और इसका डीजल वेरिएंट 2.2 लीटर एम हॉक इंजन प्रोड्यूस करता है 130bhp और 300 Nm का टॉर्क जिसके साथ आते हैं 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जो कि इसे पहाड़ों की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मदद करती हैं इसकी प्राइस कि अगर हम बात करें तो यह गाड़ी आती है सिर्फ 11.50 लाख से 18.50 लाख तक एक्स शोरूम में।
2. मारुति सुजुकी जीमनी :

मारुति सुजुकी ने यह जीमनी गाड़ी खास तौर के लिए ऑफ रोडिंग के लिए निकाली गई थी जो कि लोगों में बेहद ही पॉपुलर हुई मारुति सुजुकी जिम्नी आती है k15b पेट्रोल इंजन के साथ जो की प्रोड्यूस करती है 103.37bhp और 134.2Nm का टॉर्क जिसके साथ फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आते हैं इंजन की पावर चारों पहिए पर बेहद ही कमाल की लगती है जो कि इस ऑफ रोडिंग पर मदद करती है जिस्म की आपको ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी दी गई है मारुति सुजुकी जिम्नी का प्राइस शुरू होता है 12.74 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर।
3. महिंद्रा बोलेरो

पिछले कई दशकों से लोगों की पसंद महिंद्रा बोलेरो जो कि अपने अंदाज और परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है यह गाड़ी डीजल में लोगों की मनपसंद है महिंद्रा बोलेरो गाड़ी में सिर्फ आपको डीजल पावर ट्रेन इंजन देता है जो की आता है 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ प्रोड्यूस करता है 7456 bhp और 210 Nm का टॉर्क महिंद्रा बोलेरो का प्राइस शुरू होता है 9.79 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर।
4. टोयोटा इनोवा Crysta :

टोयोटा की सबसे मनपसंद गाड़ियों में से एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है जो की पहाड़ों पर बेहद ही कमाल की चलती है टोयोटा ने इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो की प्रोड्यूस करता है 147.95 bhp और 343Nm का टॉर्क जिसमें आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गैर मिल जाते हैं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का प्राइस शुरू होता है 19.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर।
5. मारुति सुजुकी Alto k10:
मारुति सुजुकी की बेहद ही कम प्राइस पर मिलने वाली Alto K10 बहुत से पहाड़ियों लोगों की पसंद है जो की मारुति सुजुकी ने इसका प्राइस 4.09 लाख एक्स शोरूम रखा है यह गाड़ी आती है 1.0 लीटर इंजन के साथ जो की प्रोड्यूस करता है 63 बीएचपी और 89 Nm का टॉक क्योंकि आपको कमाल की परफॉर्मेंस देता है
