मारुति सुजुकी और टोयोटा बहुत लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम कर रही हैं और दोनों ने मिलकर बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां भारत में पेश करी है टोयोटा की 7 सीटर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेहद ही कंफर्टेबल 7 सीटर SUv है जो की मारुति सुजुकी की इनविक्टो की तरह है यह दोनों गाड़ी बेहद ही कंफर्टेबल कमाल की फीचर्स के साथ आती हैं और कंपनियों ने अभी इन गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रखा है जो चला जाता है 3.15 लाख तक इनविक्टो और इनोवा हाई क्रॉस दोनों एक ही प्लेटफार्म एक दूसरे के साथ शेयर करती हैं जो की एक दूसरे से थोड़ी बहुत ही अलग है बाकी यह दोनों एक दूसरे से मिलती-जुलती है।
Maruti Suzuki Invicto Discount:
मारुति सुजुकी इनविक्टो बहोत कंफर्टेबल 7-सीटर SUv है जिसका अल्फा वेरिएंट 2025 में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको मिलता है 2.15 लाख तक का डिस्काउंट और अगर आप यह गाड़ी एक्सचेंज करेंगे तो आपको मिल सकता है 1 लाख तक का बोनस और 1.15 लाख तक का स्क्रेपिंग ऑफर जो कि आपको बेहद ही मदद करेगा यह सारे ऑफर जिटा वेरिएंट के लिए भी है और 2025 के सभी मॉडलों पर आपको मिलेंगे सिर्फ मारुति सुजुकी इनविक्टो पर अगर आप 2024 के मॉडल पर बात करेंगे तो उसे पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलता है जो अल्फा वेरिएंट है मारुति सुजुकी इनविक्टो का उस पर आपको 3.15 लाख तक का डिस्काउंट मिलता है और जिटा वेरिएंट में आपको 2.65 लाख तक का डिस्काउंट मिलता है 2024 में आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है 2025 के मुकाबले तो देरी किस बात की लेकर आई है अपनी मनपसंद मारुति सुजुकी इनविक्टो।
Toyota innova hycross Discount :
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस सुजुकी की इनविक्टो की तरह ही है जो बेहद ही कंफर्टेबल और कमाल के फीचर्स के साथ आती है गाड़ी ने इसमें आपको दो वेरिएंट निकले हैं जो बेहद ही कमाल के हैं और आपको बेहद ही फीजिबल प्राइस पर यह गाड़ी आपको मिलने जा रही है टोयोटा हाईकोर्स का एक्स शोरूम प्राइस शुरू होता है 19.94 लाख से 31.34 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस में जो कि आपको आपके नजदीकी टोयोटा शोरूम में मिल जाएगी यह गाड़ी बेहद कमाल की फीचर से लैस है इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा डैशबोर्ड 11.2 इंच का टच स्क्रीन क्लस्टर और बेहद स्मूथ स्टीयरिंग व्हील आती है और पीछे बूट स्पेस काफी है जिससे कि पीछे बैठे लोगों को अच्छा कंफर्टेबल मिलता है यह गाड़ी में सब कुछ है जो कि आपको एक अपनी फैमिली के लिए चाहिए तो देर किस बात की लेकर आई है अपनी मनपसंद टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस।