भारत में आने जा रही है! Volkswagen Golf GTI जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी जल्द ही देखिए पूरी जानकारी…

Volkswagen Golf GTI: Volkswagen जो कि अपनी Luxury गाड़ियों के लिए पूरी दुनिया भर में जानी जाती है जिसने अपनी Golf GTI को लॉन्च पिछले साल किया था जो की पूरी दुनिया में उसकी सराहना हुई और लोगों ने बेहद ही पसंद करी और काफी ज्यादा बिकी उसी को देख Volkswagen अब अपनी Golf GTI को भारत में लॉन्च करने जा रहा है जल्द ही यह डीलरों तक पहुंच जाएगी.

Volkswagen Golf GTI: डिजाइन

Volkswagen ने इसमें बेहद ही लग्जरी और स्पोर्टी लुक दिया है जो कि पहले ही नजर में लोगों को पसंद आने की गारंटी है इसमें आपको मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट,स्लीक ग्रिल और Volkswagen कंपनी का लोगो ‘VW’ आगे बंपर पर मिलता है इसमें आपको 18 इंच के एलॉय व्हील दिए जा रहे हैं जो आप बदल के 19 इंच भी कर सकते हैं पीछे आपको इसका एक sporty लुक दिया गया है जो की एलईडी टेल लैंप के साथ मिलता है.

volkswagen golf gti

Volkswagen Golf GTI: इंजन

Volkswagen ने इसमें बेहद ही दमदार और पावरफुल इंजन दिया है जो की आता है 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ प्रोड्यूस करता है 245 Ps का हॉर्स पावर और 370 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है यह इंजन आता है 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जो कि इसकी रफ्तार 0 से 100 किलोमीटर मात्र 5.9 सेकंड में कर देता है इसकी टॉप स्पीड 250Kmph की है जो कि आपको हवा से बातें कराएगी.

Volkswagen Golf GTI: फीचर्स

Volkswage आपको इसमें बेहद ही कमाल की फीचर देता है जो कि इसमें अंदर आपको एक बड़ा डैशबोर्ड जिसके साथ आपको 11.2 इंच की डिस्प्ले और पूरा ब्लैक डिजाइन देता है अंदर की साइड 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील GTi बैज के साथ और 12.9 इंच इनफॉर्मेंट टच स्क्रीन का क्लस्टर मिलता है इसमें आपको ऑटो ac, वायरलेस फोन चार्ज और ऐम्बिट लाइटिंग भी मिलती है जो कि इस गाड़ी की खासियत है इसमें आपको पीछे की साइड अच्छा बूट स्पेस मिलता है जो कि पीछे बैठे लोगों को आराम देता है।

Volkswagen Golf GTI: प्राइस

Volkswagen ने इसकी सिर्फ 250 यूनिट ही बनाई है जो कि आपको आपके नजदीकी डीलरों पर मिल जाएगी इस गाड़ी की शुरुआत होती है Rs.52 लाख एक्स शोरूम के साथ तो जल्दी कीजिए इस गाड़ी को घर लेकर आई इसके खत्म होने से पहले।

Leave a Comment