TATA Tiago 2025: TATA ने अपने कई बेहतरीन मॉडल इंडियन मार्केट में पेश कर चुका है जिससे वह बहुत ही व्हा-वाही ले चुका है उनमें से ही एक मॉडल TATA Tiago है। बहुत लोगों को यह पसंद आई थी यह एक मिडिल क्लास गाड़ी है जो की कम दाम पर बेहतरीन माइलेज देती है उसी को देखकर टाटा ने इसका नया मॉडल 2025 में लॉन्च किया है कम बजट में और दमदार माइलेज के साथ।
TATA Tiago 2025: डिजाइन
TATA ने नया मॉडेल के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया है पर 2025 में यह आपको एक बेहतरीन लुक के साथ दिखेगी जो की कंपैक्ट डाइमेंशन और सिटी ड्राइविंग में बेहद ही आरामदायक होगी। अगर इसके और बात करें तो इसमें TATA ने LED हेडलाइट दी है ग्रिल को भी redesigned करके honeycomb पैटर्न के साथ लाया है जो की गाड़ी को एक स्पोर्ट्स car बनता है. बोनट को बेहद ही sharp कर दिया है जो की चलने में एकदम मस्त होगा इसके पीछे एलईडी tail-हैडलाइट्स को कॉर्नर पर लगाया गया है जो कि इसके एक्सीलेंट विजिबिलिटी देता है प्रीमियम टच के साथ इसके बंपर को री-डिजाइन करके फॉक्स डिफ्यूजर लगाया गया है जो की गाड़ी में चार चांद लगा देता है.
TATA Tiago 2025: कलर
TATA ने इसमें 2025 में कलर्स बढ़ा दिए हैं जो कि अब TATA Tiago 2025 चार कलर के साथ आती है पहली Flame red जो की car को एक स्पोर्टी लुक देती है, दूसरी Ocean blue जो एक आराम देने लायक कलर है, तीसरी Sunburst Orange जो एक एनर्जेटिक और यूथ-फूल के लिए दमदार है और आखिरी Meteor Grey जो की एक मॉडर्न शैड है ।
TATA Tiago 2025: इंजन
- टाटा ने यह है गाड़ी पहले पेट्रोल में लॉन्च करी थी बढ़ते इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमैन्ड को देख अब टाटा ने इसको इलेक्ट्रिक इंजन भी लॉन्च लिया है
- पहले बात करते हैं इसके 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 88 bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT आता है जो की आपको देता है 23 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज
- दूसरा इंजन है इसका 1.2 लीटर का आई-टर्बो पैट्रोल इंजन जो जनरेट करता है पावर 110 bhp और टॉर्क 140Nm का जिसमें पांच स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT के साथ आता है जो कि आपको देता है 20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज
- अब नया टाटा ने 2025 में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च कर दिया है जो की 30.2 kWH बैट्री पैक के साथ आता है जो पावर जेनरेट करता है 75 bhp और टॉर्क 170 Nm इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक दिया गया है जो कि आपको फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
TATA Tiago 2025: सैफ्टी फीचर्स
TATA ने नई Tiago 2025 में पूरा सेफ्टी का ध्यान रखा गया है जो की 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है इसमें आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ESP) जो की ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ आता है, हिल hold कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड seat एंकर के साथ आता है.
TATA Tiago 2025: वेरियन्ट्स और प्राइस
TATA Tiago 2025 अपने 5 वेरिएंट में आता है जो कि शुरुआती कीमत Rs.5.5 Lakh से Rs.9.5 Lakh एक्स शोरूम तक जाती है.
- XE: बेस मॉडेल ( Rs. 5.5 lakh ) एक्स-शोरूम
- XT: एडिंग कंफर्ट फीचर्स ( Rs. 6.2 lakh) एक्स-शोरूम
- XZ: प्रीमियम फीचर्स और टेक्नोलॉजी ( Rs.6.8 Lakh) एक्स-शोरूम
- XZ+: टॉप ऑफ़ द लाइन लग्जरी ( Rs.7.5 lakh) एक्स-शोरूम
- Tiago EV: ऑल इलेक्ट्रिक ( Rs.9.5 lakh) एक्स-शोरूम