जो लंबे समय ट्रैफिक चालान का भुगतान करने से बचते आ रहे है वों हो जाए खबरदार । लंबित ट्रैफिक चालान के मामले को हल करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने उठाए नए कदम। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने की सक्त करबाई अब हो सकती है गड़िया जब्त।
जो लंबे समय ट्रैफिक चालान का भुगतान करने से बचते आ रहे है! वों हो जाए खबरदार । लंबित ट्रैफिक चालान के मामले को हल करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने उठाए नए कदम। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने की सक्त करबाई अब हो सकती है गड़िया जब्त. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अब नए ट्रैफिक नियम बताए हैं जिसके तहत लंबित ट्रैफिक चालान वाले वाहनों को जब्त भी किया जा सकता है। पुलिस ने कहा है पुलिस ने बताया की अगर किसी भी चालान को अगर 90 दिन से जयद हो जाते हैं तो उसकी गाड़ी जब्त हो सकती है। यह कदम गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2024 में 15.17 करोड़ रुपये के 27 लाख से ज्यादा चालान जारी करने के बाद उठाया गया है
गुरुग्राम पुलिस ने पिछले 12 महीनों में 50 करोड़ से जयद रुपये के चालान जारी किए हैं, जिनमें से ज्यादातर को कोर्ट या ऑनलाइन भुगतान के जरिए वसूला जाना है जो अभी तक पेंडिंग है इसकी बजह से जाए नियम लाए गए हैं। है। गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने आधिकारिक क्षेत्र में लोगों को सूचित करेंगे कि जिस भी चालक का ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए चालान लंबित है, उसे 90 दिनों के भीतर जुर्माना भरना होगा। नहीं तो उसकी गाड़ी जब्त हो सकती है।
गुरुग्राम में ट्रैफिक चालान का भुगतान कैसे करें?
गुरुग्राम पुलिस आमतौर पर जिस समय चालान करती है उसी समय उसका नकद या कार्ड से भुगतान कर लेती है नहीं तो बो चलन अनलाइन पोर्टल पर चड़ जाता है जिसको अनलाइन या कोर्ट में जाकर जमा करना होता है। 2023 में, पुलिस ने ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को चालान जारी करने के लिए एक वर्चुअल ऑनलाइन एप भी लॉन्च किया। जिससे आप गुरुग्राम में पेटीएम, यूपीआई या अन्य तरीकों जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकते हैं।