Maruti सेडान सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Dzire का अपडेट वेरिएंट लेकर या चुका है. Maruti Dzire का अपडेट वेरिएंट पेट्रोल और CNG दोनों में आता है और ARAI के अकॉर्डिंग मारुति डिजायर पेट्रोल में 24.7925.71km/l का माइलेज देती है और CNG में 33.73km/l का माइलेज देती है। Maruti Dzire के बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपए है।
Maruti Dzire का अपडेट वेरिएंट आ चुका है. Maruti Dzire का अपडेट वेरिएंट पेट्रोल और CNG दोनों में आता है। इसमें कई नए फीचर्स भी आते हैं जिससे ये कार प्रीमियम सेगमेंट की कार बन जाती है। और ARAI के अकॉर्डिंग मारुति डिजायर पेट्रोल में 24.7925.71km/l का माइलेज देती है और CNG में 33.73km/l का माइलेज देती है। Maruti Dzire के बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपए है।
Maruti Dzire: इंजन और परफॉरमेंस
Maruti Dzire mein 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ‘Z’ सीरीज इंजन मिलता है. जो 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79km, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71km और CNG वेरिएंट 33.73km तक माइलेज देता है।
Maruti Dzire: फीचर्स और सैफ्टी
New Maruti Dezire में सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक AC, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड, रियर डिफॉगर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई नई फीचर्स आते हैं। इस कार 7 रंग आते हैं जैसे-गैलेंट रेड, अल्लुरिंग ब्लू, नटमेग ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर।
Maruti Dzire: कीमत
New Maruti Dzire में चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus लॉन्च किए गए हैं. और आप 11,000 रुपये देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। Maruti Dzire के बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपए है।